देखिए: Babar Azam ने ग़ुस्से में अपना बल्ला ज़मीन पर दे मारा!




Babar Azam (बाबर आज़म) को पाकिस्तान क्रिकेट (Pakistan Cricket) का किंग कहा जाता है। पर अपने किंग ने 2022 से एक भी हाफ़ सेंचुरी नहीं लगाई है। बांग्लादेश (Bangladesh) के ख़िलाफ़ पहले टेस्ट मैच (Test Match) में भी अपने किंग ने पहली पारी में शून्य और दूसरी में 22 रन बनायें। इन 22 रनों के लिए इन्होंने 50 गेंदें लीं। दूसरी पारी में भी Babar Azam (बाबर आज़म) शून्य पर आउट हो जाते अगर उनका कैच पकड़ लिया जाता। अब बांग्लादेश (Bangladesh) के ख़िलाफ़ दूसरा टेस्ट शुक्रवार से शुरू हो रहा है। Babar Azam (बाबर आज़म) जम कर नेट्स पर पसीना बहा रहे हैं। पर बैटिंग यहाँ पर भी नहीं हो रही है। अब Khurram Shahzad (खुर्रम शहजाद) पाकिस्तान क्रिकेट (Pakistan Cricket) के कोई ख़ास नाम नहीं है। पर Babar Azam (बाबर आज़म) से Khurram Shahzad (खुर्रम शहजाद) के ख़िलाफ़ भी बैटिंग नहीं हो पा रही है। आउट होने पर Babar Azam (बाबर आज़म) ने ग़ुस्सा से अपना बल्ला ज़मीन पर दे मारा। Babar Azam (बाबर आज़म) अभी सिर्फ़ 26 साल के हैं। पर अगर ऐसा ही चलता रहा तो उनकी उम्र काम नहीं आएगी। लोग कह रहे हैं कि ये तो पाकिस्तान (Pakistan) की क्रिकेट (Cricket) ख़स्ता है इसलिए Babar Azam (बाबर आज़म) खिलाए जा रहे है। इंडिया (INDIA) की टीम में तो उनको जगह भी नहीं मिलती।